प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना का करेंगे आगाज

खबरें अभी तक। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना का आगाज करेंगे। योजना से जुड़ने वालों को 60 साल की उम्र के बाद 3 हजार रुपए की पेंशन मिलेगी। ये योजना कामगारों के लिए है। योजना का रजिस्ट्रेशन 15 फरवरी से शुरू हो चुका है।

इस योजना का एलान अंतरिम बजट के दौरान वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने किया था। इसके लिए बजट में 500 करोड़ रुपए की राशि भी आवंटित की गई है। प्रधानमंत्री श्रम मानधन पेंशन योजना का मुख्य लक्ष्य असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को रिटायरमेंट के बाद सुरक्षा देना है।सरकार को उम्मीद है कि इस योजना के जरिए 10 करोड़ कामगारों को फायदा पहुंचेगा।