आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार का बयान, पैसे बचा कर रखे लोग, लाहौर, रावलपिंडी में मकान खरीदेंगे

ख़बरें अभी तक। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव को लेकर आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने हिसार में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि इस वक्त लोगों को पैसे बचा कर रखने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में लाहौर, रावलपिंडी जैसे शहरों में प्लाट, मकान और दुकान भारत के लोग खरीद सकेंगे. इंद्रेश ने कहा कि बहुत जल्द ही भारत के युवाओं को पाकिस्तान के बड़े शहरों में नौकरियां भी मिलेंगी.

इंद्रेश कुमार ने पाकिस्तान पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ कड़े से कड़े कदम उठा रही है ऐसे में भविष्य में पाकिस्तान फिर से भारत का हिस्सा हो जाएगा.

इंद्रेश ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि जो जन्म लेता है उसकी मृत्यु निश्चित है और पाकिस्तान 1947 में बना है. इसलिए उसका अस्तित्व भी मिटने वाला है. वहीं उन्होंने कहा कि भारत अजन्मा है.