जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी

खबरें अभी तक: जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गुरुवार रात 9 बजे से लगातार मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में अब तक चार जवान शहीद हुए हैं और 9 जवान घायल होने की खबर सामने आयी है। मुठभेड़ में दो सीआरपीएफ जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो पुलिसकर्मी के शहीद होने की पुष्टि की गयी है।। आपको बता दें कि अभी तक दो आतंकियों के शव बरामद किए जा चुके हैं और तीसरे की तलाश में सेना लगी है।

खबर हैं कि आतंकी रिहायशी इलाके में एक घर में छिपे हुए हैं। आतंकवादियों की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के बाबागुंड इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू कर दिया था। उसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। तभी सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की।

हंदवाड़ा मुठभेड़ में शहीद इंस्पेक्टर पिंटू सिंह का पार्थिव शरीर आज सुबह 8.25 बजे पटना पहुंचेगा। बताया जा रहा है कि बेगुसराय में उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा। शहीद कॉन्सटेबल विनोद कुमार का अंतिम संस्कार सुबह 10:30 बजे मोदीनगर के कस्बा पतला में किया जाएगा।