सेनेटरी नैपकिन लेने के लिए अब शर्मिंदा नहीं होंगी बेटियां

ख़बरें अभी तक: हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं को अब सेनेटरी नैपकिन लेने के लिए किसी तरह की शर्मिंदगी महसूस नहीं करनी पड़ेगी। बता दें कि हिमाचल के सरकारी स्कूल-कॉलेजों में सेनेटरी वेंडिंग मशीनें लगाने का काम शुरू हो गया है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों और कॉलेजों के प्रिंसिपलों को पत्र लिखकर संस्थानों में पढ़ने वाली छात्राओं का ब्योरा मांगा है। उच्च शिक्षा निदेशालय के मुताबिक कई कॉलेजों में मशीनें लगा दी गई हैं।
इस मशीन से आसानी से सेनेटरी नैपकिन प्राप्त हो जाएगा। साथ ही एक अलग मशीन में प्रयोग किए गए नैपकिन को नष्ट करने की सुविधा मिलेगी। छात्राओं को इसके लिए बहुत कम शुल्क देना होगा। स्कूल में पढ़ने वाली किशोरियों की सबसे बड़ी चिंता दूर करने की दिशा में जयराम सरकार ने सराहनीय पहल की है। सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन से नैपकिन प्राप्त होगा। इसमें यूज किए गए नैपकिन को सुरक्षित तरीके से डिस्पोज किया जा सकेगा। इस योजना से लड़कियों की शारीरिक स्वच्छता के साथ पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी। इससे लड़कियों को इंफेक्शन से बचने के लिए मदद मिलेगी।