ओपो फोन के फैंस के लिए खुशखबरी: अब ओपो R17 Pro को 6000 रुपये सस्ता

खबरें अभी तक: ओपो फोन के फैंस के लिए कंपनी खुशखबरी लेकर आई है। ओपो ने पिछले साल दिसंबर में जब फोन लॉन्च किया था, तब इसकी कीमत  45,990 रुपये थी। लेकिन हाल ही में ओपो R17 Pro को 6000 रुपये सस्ता करने की घोषणा कर दी गयी है। वहीं आपकों बता दें कि ओप्पो ने R17 प्रो में नए डिजाइन के साथ पॉवरफुल स्पेक्स देकर उसको और किफायती बना दिया हैं। आइए इस फोन के खास फीचर्स और कीमत के बारे में देते हैं, आपको जानकारी।ओप्पो R17 प्रो की कीमत 45,990 रुपये रखी गई थी, लेकिन डिस्काउंट के बाद इस फोन की कीमत भारत में अब 39,990 है। फोन के इच्छुक ओप्पो R17 प्रो  को एमेजन, फ्लिपकार्ट और दूसरे रिटेलर्स से खरीद सकते है।

Oppo R17Pro में 6.4 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन एमोलेड डिस्प्ले और वाटरड्रॉप नॉच के साथ उपलब्ध है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन दी गई है। ड्यूल सिम वाला यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलर ओएस 5.2 पर चलता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया हैं।

आजकल लोग कैमरे की क्वलिटी को देखकर ही फोन खरीदते हैं। आपको बता दें कि Oppo R17 Pro में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं। जो फोन की शोभा बढाता हैं। फोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 20 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा भी दिया गया है। रियर कैमरा सेटअप ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, ड्यूल पिक्सल पीडीएएफ और अल्ट्रा नाइट मोड के साथ तैयार किया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।