मनोहर सरकार का बड़ा आदेश, रिटायर के बाद सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचर्स की सेवाएं होंगी समाप्त

ख़बरें अभी तक। शिक्षा विभाग ने रिटायर्ड अध्यापक अध्यापकों को बड़ा झटका दिया है. हाल ही में रि-इनगेजमेंट के तहत लगे सभी अध्यापकों को तुरंत प्रभाव से रिलीज करने के आदेश जारी किए हैं.

जहां एक तरफ मनोहर सरकार ने गेस्ट टीचर्स को राहत देकर वाहवाही लूटी, वही रिटायर अध्यापकों को निकाले जाने के आदेश से सरकार को अध्यापकों की थोड़ी नाराजगी भी झेलनी पड़ सकती है.

ये आदेश सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए हैं. ये अध्यापक रिटायरमेंट के बाद प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे थे. जिन स्कूलों में अध्यापकों की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा था, वहां इन अध्यापकों को एडजेस्ट किया गया था.