मनीष तिवारी का बीजेपी पर हमला कहा “बीजेपी के लिए दल,देश से बड़ा”

खबरें अभी तक। कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के लिए देश से बढ़कर बूथ है. आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना द्वार पुलवामा हमले के जवाब में गैर-सैन्य कार्रवाई की गई जिसके बाद से इस विषय पर राजनीति भी जोर-शोर में है. भारतीय वायुसेना द्वारा पुलवामा हमले पर कार्रवाई करते हुए तकरिबन 300 से अधिक आतंकियों को ढ़ेर कर दिया गया और उसके बाद बुधवार को पाकिस्तान के एफ-16 विमान को भी मार गिराया. अब इस बात पर भी राजनीति शुरू हो गई है.

आपको बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में कहते नहीं थकते थे कि देश,दल से बड़ा है लेकिन उनकी करनी में दल,देश से बड़ा पाया जा रहा है. मनीष तिवारी ने कहा कि जिस दिन भारत की तरफ से असैन्य कार्रवाई की गई, उसी दिन बीजेपी अध्यक्ष गाजीपुर में प्रधानमंत्री के लिए वोट मांग रहे थे. कांग्रेस पूछना चाहती है कि क्या ये समय सियासत करने का है? कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि दुर्भाग्यपूण बात ये है कि ऐसे समय जब देश का माहौल, मिजाज राजनीति से ऊपर है, ऐसे समय में प्रधानमंत्री जी ने समझा कि वो देश को संबोधित करने की बजाय दल को संबोधित करें.