डीसी कुल्लू को बेहतर सेवाओं के लिए डॉ. कलाम इनोवेशन एंड गवर्नेस अवार्ड

ख़बरें अभी तक: समाज सेवा में बेहतर कार्य के लिए डीसी कुल्लू यूनुस को आज दिल्ली में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू डॉ एपीजे अब्दुल कलाम समिट ऑन इनोवेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। डीसी कुल्लू को यह अवॉर्ड दूसरी बार मिल रहा है। यह अवार्ड उनको वर्ष 2018 में शुरू की गई एहसास योजना के लिए दिया गया था। एहसास योजना के तहत डीसी कुल्लू ने जिला के बुजुर्ग लोगों को घर द्वार पर ही इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रावधान किया है।

इसके तहत प्रत्येक सप्ताह खंड स्तर पर डॉक्टरों की टीम बुजुर्गों की जांच करती है। इससे क्षेत्र के बुजुर्गों को काफी राहत मिल रही है। साथ ही कुल्लू जिला में  अक्षम बच्चों के लिए कई तरह के कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। इसी योजना के चलते डीसी कुल्लू को आज उपराष्ट्रपति ने सम्मानित किया। वहीं निति आयोग ने भी डीसी कुल्लू को सम्मानित किया है। जिला में स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए कई कदम उठाए गए।