पाक की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी ने इमरान खान पर बोला हमला,देश में एमरजेंसी जैसे हालात

ख़बरें अभी तक। पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को मुहं तोड़ जबाव दिया है। भारतीय वायु सेना ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े ठिकाने को ध्वस्त किया गया है। जानकारी के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद के करीब 300 आतंकी ढेर हुए हैं। भारत की इस कार्रवाही के बाद पाकिस्तान पीएम इमरान खान पर तीखा हमला बोला जा रहा है।

बता दें कि पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने इमरान पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो चुके है।उन्होंने कहा कि इमरान खान संसद में आकर जवाब दें। वहीं पाक संसद में जोरदार हंगामे के बीच इमरान खान मुर्दाबाद के नारे और इमरान खान शेम-शेम के नारे लगे। बता दें कि ये ऑपरेशन NSA अजीत डोभाल की पैनी नजरों के बीच किया गया है।