एमपी और उत्तराखंड मे सपा-बसपा में हुआ सीटों का बटंवारा

ख़बरे अभी तक। लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के गठबंधन के बाद दोनों दलों ने मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भी साथ लड़ने का फैसला किया है. इस बाबत गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है. इसमें मध्य प्रदेश की 3 सीटों पर सपा लड़ेगी बाकी 26 सीटों पर बसपा चुनाव लड़ेगी. इसी तरह उत्तराखंड की 5 सीटों में पौड़ी गढ़वाल सीट पर सपा लड़ेगी जबकि बाकी 4 सीटें बसपा के खाते में गई हैं.

मध्य प्रदेश की जिन 3 सीटों पर सपा लड़ेगी, उनमें खजुराहो, टीकमगढ़ और बालाघाट शामिल है. बसपा प्रमुख मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से जारी साझा बयान में यह जानकारी दी गई है. हाल ही में मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में सपा-बसपा ने कांग्रेस से अलग चुनाव लड़ा था. इसमें सपा को एक जबकि बसपा को 2 सीटें मिली थीं. लेकिन नतीजे के बाद कांग्रेस की कमलनाथ सरकार को बसपा ने समर्थन देने का फैसला किया था.