उत्तराखंड: टिहरी गढ़वाल जनपद के मुंगलोडी गांव में आजादी 71 साल बाद पहुंची सड़क

ख़बरें अभी तक। एक ओर जहां हमारा देश मंगल पर पहुंच गया है। विकास की नई ऊचाईयों को छू रहा है, वहीं हमारे देश में कुछ गांव ऐसे भी हैं। जहां आज तक सड़क नहीं पहुंची है। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल विकास खंड जौनपुर के गांव मुंगलोडी,मैड,बैट मथलाउं में आजादी के 71 साल बाद सड़क पहुंची और सड़क पर चलती बस दिखी।

इन गांवो मे सड़क न होने के कारण सरकार ने प्रधानमन्त्री सड़क योजना के तहत थत्युड से मुगंलोडी व थत्युड से मथलाउं मोटर मार्ग का निर्माण कार्य 1 वर्ष पुर्व प्रारम्भ किया था। जो बनकर तैयार हो गई और पहली बार पीएमजीएसवाई विभाग के अधिकारियों ने इस सड़क पर बस को ट्रायल के लिए भेजा इन दोनों सड़को पर आने वाले सभी गांव के लोगों ने पहली बार सड़क पर बस को देखा तो लोग सड़क पर आ गए व सरकार का धन्यवाद अदा किया।

लोगों का कहना है की आज उन सब लोगों के गांव विकास से जुड़ चुके है। इस अवसर पर क्षेत्रीय जन प्रति निधियों के साथ साथ प्रधानमन्त्री सड़क योजना विभाग के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद थे।