क्या प्रियंका की तर्ज पर राजनीति में उतरेंगे रॉबर्ट वाड्रा ?

ख़बरें अभी तक।  लंबे समय से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों से जुझं रहे रॉबर्ट वाड्रा ने अब राजनीति में उतरने के संकेत दिए है। वाड्रा ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा है कि अपने ऊपर लगे सभी अरोपों के खारिज हो जाने के बाद वो जनसेवा का कार्य करना चाहेंगे। ये प्रियंका गांधी वाड्रा की तर्ज पर उनके राजनीति में उतरने के संकेत माने जा रहे हैं।

वाड्रा ने भी कहा कि वो राजनीतिक दुर्भावना का शिकार हुए है। उन्होंने लिखा, ‘देश के वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए एक दशक से अधिक समय से विभिन्न सरकारों ने मुझे बदनाम करने की कोशिश की। देश के लोगों ने धीरे-धीरे महसूस किया कि इन आरोपों में सच्चाई नहीं है। लोग इस झूठ से बाहर निकले और उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया, एक बेहतर भविष्य की शुभकामनाओं के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद।’ गौरतलब हो कि वाड्रा को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पटियाला हाउस कोर्ट से 2 मार्च तक अंतरिम जमानत मिली है।