हरियाणा: मकड़ौली टोल पर आधा दर्जन युवकों ने किया हंगामा, टोल कर्मचारियों के साथ की मारपीट

ख़बरें अभी तक।टोल ना देने को लेकर हंगामा होना कोई नही बात नही है, आए दिन किसी ना किसी टोल प्लाजा पर मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं।  आज सुबह भी रोहतक पानीपत रोड़ पर मकड़ौली टोल के कर्मचारियों के साथ लगभग आधा दर्जन युवकों ने मारपीट की। जोकि सीसीटीवी में कैद हो गई। टोल प्लाजा के प्रशासनिक अधिकारियों ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी है। पुलिस इस मामले में जांच में जुटी हुई है।

टोल मैनेजर प्रवीन तेवतिया ने बताया कि सुबह लगभग 9 बजे एक कार आई, जब उससे टोल मांगा गया तो उसने अपने आप को चंडीगढ़ पुलिस में कार्यरत बताया और एक आधार कार्ड दिखाया। जोकि उसका नही था। जब कर्मचारियों ने टोल मांगा तो वह गाड़ी के शीशे बंद करके बैठ गया और अपने साथियों को फोन कर दिया। लगभग 40 मिनट बाद कई युवक आए और कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी तथा गाड़ी को लेकर फरार हो गए। इसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई है। गाड़ी को चला रहा युवक अपने आप को बसत पुर का रहने वाला बताया रहा था।