दुष्यंत चौटाला ने हिसार से ही लोकसभा चुनाव लड़ने की जताई इच्छा

ख़बरें अभी तक। लोकसभा चुनावों की तारीखे जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे हर पार्टी अपने प्रचार तेज कर रही है. वहीं अटकलें है कि लोकसभा के साथ ही विधानसभा के चुनाव हो सकते है जिसके बाद हर पार्टी तैयारी में जुट गई है. इसी को लेकर देवीलाल सदन में जेजेपी की जिला कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान सासंद दुष्यंत चौटाला ने आप से गठबंधन के सवाल पर कहा कि इस बारे में नेशनल एक्जीक्यूटिव कमेटी तय करेगी.

साथ ही उन्होंन कहा कि कौन कहां से कौन सा चुनाव लड़ेगा ये तय नहीं है, लेकिन मेरी इच्छा हिसार से लोकसभा चुनाव लड़ने की है. वहीं अपने चाचा अभय चौटाला पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अभय को पिछले साढ़े तीन महीने में ना तो एसवाईएल याद रही ना ही भाजपा के घोटाले. वे केवल हमें याद रखते हैं और कभी हमें पैसे लेने वाले तो कभी पैसे बांटने वाले कहते हैं.

कुछ दिन पहले अभय द्वारा चरखी दादरी में अपने ही पदाधिकारियों को ठगी-ठोरी करने वाले कहने पर दुष्यंत ने कहा कि ऐसे लोग हमने नहीं लिए, वो केवल इनेलो में रह गए हैं.