केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की पाकिस्तान को दो टूक, कहा एक बूंद भी पानी नही मिलेगा

ख़बरें अभी तक। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को आतंकवाद के मसले पर बोलते हुए कहा कि यदि पाकिस्तान ने आतंकवादियों को भारत भेजने का काम जारी रखा तो भारत से पाकिस्तान की नदियों में एक बूंद पानी नहीं जाएगा।

पुलवामा में आतंकवादी हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री गडकरी ने जबलपुर संभाग के भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक में पाकिस्तान को आगाह करते हुए कहा, “अगर तुम आतंकवाद और आतंकवादियों को समर्थन करना और आतंकवाद को एक्सपोर्ट करने का काम करोगे तो एक बूंद पानी पाकिस्तान नहीं आएगा ये याद रखना.”।गडकरी ने ये भी कहा कि भारत आतंरिक और बाहरी सुरक्षा के मामले में कोई समझौता नही करेगा और आंतकवादियों को मुंहतोड़ जबाव दिया जाएगा ।