जम्मू-कश्मीर : अलगाववादी नेता यासीन मलिक पुछताछ के लिए गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक। जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक श्रीनगर स्थित उनके घर से देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद पूछताछ के लिए उसे कोठीबाग पुलिस स्टेशन ले जाया गया है । गृह मंत्रालय ने अर्द्धसैनिक बलों की 100 कंपनियों को जम्मू-कश्मीर भेजा है। हालांकि अभी किसी और नेता के हिरासत में लेने या गिरफ्तार करने की खबर नहीं आई है।

प्रशासन ने ये कदम दो दिन बाद सुप्रीम कोर्ट में धारा 35-A की होने वाली सुनवाई के तहत उठाया है। पुलमावा आतंकी हमले के बाद कश्मीर में तनाव का माहौल बना हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि संविधान की धारा 35-A पर सुनवाई से पहले एहतियातन प्रशासन ने यह कदम उठाया है।