पाकिस्तान ने जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत पर लगाया प्रतिबंध

ख़बरें अभीतक। पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान की हर तरफ निंदा हो रही है। जहां UNSC ने इस हमले को लेकर पाकिस्तान पर तीखा कटाक्ष किया है, वही पाकिस्तान ने भी भारत और अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते 2008 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत पर प्रतिबंध लगा दिया।

यह फैसला पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया। इमरान ने अन्य सभी आतंकी संगठनों के खिलाफ भी कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए।प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई इस बैठक में पुलवामा हमले और इसके बाद बनी स्थिति पर चर्चा हुई। इसमें अहम विभागों के मंत्री, सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा, खुफिया एजेंसियों के प्रमुख और सुरक्षा अधिकारी मौजूद थे।