संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पुलवामा आतंकी हमले को कहा निंदनीय, बयान मे जैश का भी किया जिक्र

ख़बरें अभी तक। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पुलवामा आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। यूएनएससी ने इस हमले को कायराना कहते हुए इसे जघन्य अपराध करार दिया है। यूएनएससी ने हमले के विरोद्ध में भारत के साथ खड़ा होने की बात कहते हुए आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का जिक्र भी किया।

15 देशों के इस संगठन में पाकिस्तान का हितैषी चीन भी शामिल है। सुरक्षा परिषद ने जैश-ए-मोहम्मद का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। खास बात यह है कि संयुक्त राष्ट्र की सबसे ताकतवर संस्था ने प्रेस को जारी किए अपने बयान में मसूद अजहर की अगुआई वाले आतंकी संगठन का नाम लेकर आतंकवाद की निंदा की और साथ ही इसे विश्व शांति के लिए खतरा बताया।