देश का पहला रोबोट केरल पुलिस में करेगा काम, जाने खूबियां

ख़बरें अभी तक। देश का पहला रोबोट केरल के सीएम पिनरई विजयन ने मंगलवार को त्रिवेंदम मुख्यालय में देश के पहले ह्यूमनॉइड रोबॉट कॉप का उद्धघाटन किया है। देश में पहली बार पुलिस में रोबोट का इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें कि केपी बॉट नाम का ये रोबोट केरल पुलिस मुख्यालय के बाहर ड्यूटी देगा। इस रोबॉट को सब इंस्पेक्टर की रैंक में रखा गया है। इस रोबॉट ने सैल्यूट कर अपनी दक्षता का परिचय दिया है। ये रोबॉट पुलसकर्मी का ह्यूमनॉइड वर्जन है।

बता दें कि दुबई और चीन भी इस तरह के रोबॉट को टीम में शामिल कर चुके है। इस रोबॉट का होगा आने वाले लोगों का स्वागत करेगा साथ आने जाने वालों को रास्ता भी बताएगा और परिचय पत्र भी जारी करेगा। डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस लोकनाथ बेहरा ने कहा कि रोबो कॉप वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की पहचान कर सकेगा और उन्हें सलाम भी करेगा। आपको बता दें कि बीते साल राज्य के पुलिस चीफ ने कोकून साइबर कांफ्रेंस में ये घोषणा की थी कि पुलिस फोर्स में रोबोट्स को जल्द शामिल किया जाएगा। ये रोबॉट विस्फोटो की पहचान करेगा।