पुलवामा अटैक पर बोले टीम इंडि़या के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, पाकिस्तान के साथ खत्म हो सभी खेल संबंध

ख़बरें अभी तक। टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली ने पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्‍तान से ना सिर्फ क्रिकेट बल्कि सभी खेल रिश्ते तोड़ने की मांग की है. गांगुली का कहना है कि विश्वकप में एक मैच पाकिस्तान के साथ न खेलने से कोई फर्क नही पड़ेगा .

गांगुली ने कहा कि भारत को पड़ोसी देश से सभी संबंध तोड़ देने चाहिए. उन्होंने कहा, ‘भारत के लोगों ने जो भी प्रतिक्रिया दी वह सही है. इस घटना के बाद पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने की कोई संभावना नहीं है. मैं सहमत हूं कि इस हमले के बाद भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट, हॉकी या फुटबॉल ही नहीं, बल्कि सभी खेल संबंध तोड़ देने चाहिए.’