सरकार इजाजत दे तो बॉर्डर पर पाकिस्तान से लडना चाहुंगा जंग- पूर्व डाकू मलखान सिंह

खबरें अभी तक। पुलवामा हमले के बाद चंबल का शेर कहे जाने वाले पूर्व कुख्यात डाकू मलखान सिंह ने कानपुर में पत्रकारों से मुलाकात की और उनके सामने इच्छा जाहिर की. पूर्व डाकू मलखान सिंह का कहना है कि वे पाकिस्तान के साथ युद्ध करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा सरकार अगर उन्हें इजाजत दे तो वह अपने सौ साथियों को साथ लेकर बॉर्डर पर पाकिस्तान के साथ जंग के लिए जाना चाहते हैं. मलखान सिंह का कहना है कि अभी भी मध्य प्रदेश में 700 बागी मौजूद हैं, जिन्हें साथ लेकर वो बॉर्डर पर जाकर देश के खातिर मरने को तैयार हैं.

मलखान सिंह का कहना है कि अगर सरकार उन्हें इजाजत दे तो वो बिना किसी वेतन और शर्त के पाकिस्तान से युद्ध करेंगे. मलखान सिंह ने कहा कि उनसे लिखवा कर ले लिया जाए कि अगर वे जंग में मारे गए तो कोई अपराध नहीं होगा, अगर वो इस बात से पिछे हटे तो उनका नाम मलखान सिंह नहीं. पूर्व दस्यु सरगना ने दावा करते हुए कहा कि अगर मां भवानी का आर्शीवाद रहा तो कोई मलखान सिंह का बाल भी बाका नहीं कर सकता. मलखान का कहना है कि पुलवामा हमले का बदला जरूरी है.