रामजन्म भूमी विवाद पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, 26 फरवरी की तारीख हुई मुकर्रर

ख़बरें अभी तक। अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में 26 फरवरी को की जायेगी. सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की बेंच इस केस की सुनवाई करेगी. अयोध्या मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है.

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी. संविधान पीठ के अन्य सदस्यों में न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड़, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर शामिल हैं.

इस मामले की सुनवाई पहले 29 जनवरी को होनी थी परंतु संविधान पीठ के सदस्य न्यायमूर्ति एस ए बोबडे की अनुपलब्धता की वजह से यह स्थगित हो गयी थी. इससे पहले 29 जनवरी को सुनवाई टलने के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध किया था.

संविधान पीठ अयोध्या में विवादित 2.77 एकड़ भूमि को सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और राम लला के बीच बराबर बराबर बांटने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 2010 के फैसले के खिलाफ दायर 14 अपीलों पर सुनवाई करेगी.