पिछले विधानसभा सत्र में हुई घोषणाएं नहीं हुई पूरी, इसलिए कर रहे हैं हड़ताल- देवेंद्री शर्मा

खबरें अभी तक। आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेलपर युनियन हरियाणा की प्रदेश अध्यक्षा देवेंद्री शर्मा और महासचिव शकुंतला ने कहा कि सरकरा ने पिछले विधानसभा सत्र में जो घोषणाएं की थी वह पूरी नहीं कर रही हैं. सरकार पर दबाव डालते हुए आंगंबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की घोषणा कर दी है. वर्कर एवं हेल्पर यूनियन का कहना है कि बुधवार से 23 फरवरी तक हड़ताल की जाएगी इसके बाद भी अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो वह 24 फरवरी के राज्य स्तरीय सम्मेलन में इस हड़ताल को और ज्यादा बढाया जा सकता है.

वहीं दूसरी और एनएचएम कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रेहान राजा का कहना है कि 21 फरवरी तक हड़ताल पहले ही घोषित कर दी गई थी लेकिन इसे और भी बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने कहा की सरकार से उनकी मांग सेवा सुरक्षा की है. नियमतिकरण नहीं हो सकता तो उन्हें रिटायरमेंट की उम्र तक स्थाई रूप से लगाए रखा जाए। इस पूरे मामले में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पहले ही कह चुके हैं कि इनकी मांगे पूरी की जा चुकी है. इन्हें नियमित नहीं किया जा सकता, सरकार इनसे सख्ती से निपटेगी.