हिमाचल: कुल्लू में तीसरे दिन भी जारी रही बीएसएनएल कर्मियों की हड़ताल

ख़बरें अभी तक। भारत संचार निगम लिमिटेड की ऑल यूनियन एवं एसोसिएशन ने मांगों को लेकर बुधवार को भी अपनी तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल जारी रखी। कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारी राज कुमार ने कहा कि बीएसएनएल को भी जल्द 4जी स्पेक्ट्रम जारी किया जाए ताकि बीएसएनएल भी बेहतर सेवा दे सकें।

उन्होंने कहा कि हड़ताल का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों और कर्मचारियों के वेतन रिवीजन का निराकरण, बीएसएनएल के 4जी स्पैक्ट्रम का आवंटन, बीएसएनएल की भूमि प्रबंधन नीति का अनुमोदन, बीएसएनएल मोबाइल टावर का आउटसोर्स का प्रस्ताव रद्द करने है। इसी के चलते कुल्लू में भी इन मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ धरना व नारेबाजी की। हड़ताल के दौरान बीएसएनएल कुल्लू के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।