हाई वोल्टेज करंट के कारण घरों में रखे उपकरण जलकर हुए राख

ख़बरें अभी तक। कुल्लू नगर परिषद के तहत आने वाले वार्ड नंबर 8 की ग्रीनपीस कॉलोनी में सुबह के समय हाई वोल्टेज के करंट के कारण घरों में रखे उपकरण जलकर राख हो गए हैं। वहीं लोगों की बिजली की लाइनों को भी नुकसान पहुंचा है। ग्रीनपीस कॉलोनी के बाशिंदों ने बिजली बोर्ड से इसके मुआवजे की भी मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह के समय अचानक ग्रीनपीस कॉलोनी में लोगों के घरों में हाई वोल्टेज का करंट आ गया। जिस कारण बिजली के स्विच से जुड़े फ्रिज , टीवी गीजर,  सहित अन्य उपकरण जल गए।

इन उपकरणों के जलने से लोगों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि सुबह में अपने रोजमर्रा के कार्यों में मशगूल थे। तभी बिजली के खंभों से जोर की आवाजें आने लगी और उनके घरों के भीतर भी जोर से धमाके हुए। जब उन्होंने अपने बिजली के उपकरणों की जांच की तो वह हाई वोल्टेज के कारण खराब हो चुके थे। उन्होंने प्रशासन व बिजली बोर्ड के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे कॉलोनी से गुजर रही बिजली की तारों को दुरुस्त करें और उनके नुकसान का भी मुआवजा जारी किया जाए।