कुलभूषण जाधव केस: अंतर्राष्ट्रीय न्याय अदालत में सुनवाई आज

ख़बरें अभी तक। कुलभूषण जाधव केस के मामले में अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) में सोमवार को सुनवाई होगी। जिसमें भारत और पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत के समक्ष अपनी-अपनी दलीलें पेश करेंगे। अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत  भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले में सोमवार से सार्वजनिक सुनवाई करेगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष अदालत के समक्ष अपनी-अपनी दलीलें पेश करेंगे।

पाकिस्तानी सेना की अदालत ने अप्रैल 2017 में जासूसी और आतंकवाद के आरोपों पर भारतीय नागरिक जाधव को मौत की सजा सुनाई थी लेकिन ICJ ने अंतिम फैसला आने तक फांसी पर रोक लगा दी थी । पाकिस्तान का दावा है कि उसके सुरक्षाबलों ने कुलभूषण जाधव को मार्च 2016 में बलूचिस्तान प्रांत से गिरफ्तार किया था।कुलभूषण ईरान से पाकिस्तान में घुसे थे। वही भारत ने इन सारे दावों को सिरे से खारिज किया है। पिछले साल मई में भारत की तरफ से इस मामले को ICJ के मंच पर उठाया गया था और कुलभूषण की फांसी के फैसले का विरोध किया गया था।