पुलवामा आतंकी हमला : सीआरपीएफ के काफिले चलने संबंधी सुरक्षा नियमों में होगा बदलाव

ख़बरे अभी तक। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सीआरपीएफ ने कश्मीर में जवानों के काफिले की आवाजाही में नए नियम जोड़ने का निर्णय लिया है। अर्धसैनिक बल के प्रमुख कहना है कि ‘सीआरपीएफ ने पुलवामा में जवानों के वाहन से विस्फोटक भरे वाहन को भिड़ा देने के बाद आतंकी आगे भी ऎसे कृत्य को अंजाम दे सकते हैं। भविष्य में ऎसी कोई घटना न हो इसके लिए सीआरपीएफ ने अपनी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपीएस) में सुधार करने का निर्णय किया है।

बीते गुरुवार को पुलवामा हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. सीआरपीएफ के महानिदेशक आर आर भटनागर ने 14 फरवरी को हुए हमले के बाद दो दिवसीय यात्रा पर जम्मू कश्मीर पहुंचे. उन्होंने कहा, ‘हमने कश्मीर में हमारे काफिले की आवाजाही में नए नियम जोड़ने का निर्णय किया है। यातायात नियंत्रण के अलावा काफिले के गुजरने के समय ,उनके रुकने के स्थानों पर तथा सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस सहित सुरक्षा बलों के साथ समन्यवय में आवागमन में बदलाव किया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि कश्मीर में जब भी जवानों का काफिला जिस किसी भी रास्ते से गुजरेगा, वहां पर स्थानीय लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी जाएगी। इससे स्थानीय लोगों को थोड़ी मुसीबत झेलनी पड़ सकती है, जिसके लिए मैं माफी चाहता हूं।