हरियाणा कैबिनेट की बैठक में लिए कई अहम फैसले, जानिए क्या

ख़बरें अभी तक । चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता सीएम मनोहर लाल खट्टर करे रहे थे. इस बैठक में बजट सत्र को लेकर सरकार की तरफ से अहम रणनीति भी तैयार की गई है.
कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए
  • यूथ पॉलिसी को मिली मंजूरी. गठित होगा हरियाणा युवा आयोग.
  • 15 से 29 साल के युवाओं के कल्याण के लिए बनेंगी नीतियां.
  • हरियाणा टेक्सटाइल पॉलिसी में संशोधन की मंजूरी.
  • उद्योग लगाने के नियमों में दी गई ढ़ील.
  • टेक्सटाइल उद्योग लगाने को प्रोत्साहित करेगी सरकार.
  • हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग को दी गई मंजूरी.
  • हरियाणा सौर ऊर्जा पॉलिसी को भी दी गई मंजूरी.
  • रीजनल रेपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम को दी गई मंजूरी.
  • दिल्ली, गुरुग्राम, बावल से अलवर तक होगी कनेक्टिविटी.
  • एनजीटी की तरफ से 10 पुराने डीजल के वाहन न चलाने के आदेशों पर सरकार की विशेष छूट
  • सरकार ने कृषि कार्यों से जुड़े ट्रैक्टर, कंबाइन को किया इससे बाहर.
  • ट्रांसपोर्ट विभाग में ग्रुप डी में एक नई पोस्ट क्रिएट करने की मंजूरी दे दी है.
  • माली, स्वीपर और माली कम स्वीपर की पोस्ट को दी मंजूरी.