गुर्जर आंदोलन हुआ तेज. रेलवे ने कई ट्रेंने रद्द, कईयों के बदले रूट, देखिए पूरी सूची

ख़बरें अभी तक। गुर्जर आंदोलन के चलते कोटा रेल मंडल ने 13 से लेकर 15 फरवरी तक के लिए कई ट्रेनें रद्द कर दी है. वहीं, कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.

गुर्जर आंदोलन के चलते कोटा मंडल ने पांचवें दिन भी कई ट्रेनों का संचालन रद्द करने के साथ ही कइयों के मार्ग परिवर्तित किए हैं. इसके यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को 12432 निजामुद्दीन -तिरुअनंतपुरम एक्सप्रेस जिसका निर्धारित मार्ग बीना-संतहीरादरामनगर- नागदा था के मार्ग में परिवर्तित कर बिना -भोपाल -खंडवा -कल्याण -पनवेल किया गया . इसके साथ ही 09572 इलाहाबाद -ओखा एक्सप्रेस जो मंगलवार को रद्द थी .

उसका मार्ग परिवर्तित कर इलाहाबाद- मानिकपुर -कटनी -मुंडवारा -रुठियाई -कोटा -नागदा किया गया. इसके अलावा 13, 14 व 15 फरवरी को भी कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. आज ये ट्रेनें रहेंगी रद्द 12964 उदयपुर- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 12472 श्री वैष्णो देवी माता कटरा -बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 12416 नई दिल्ली- इंदौर एक्सप्रेस 12912 हरिद्वार- बलसाड एक्सप्रेस 19020 देहरादून -बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 22443 कानपुर- बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 12947 अहमदाबाद -पटना एक्सप्रेस 12395 राजेंद्र नगर पटना -अजमेर एक्सप्रेस 13239 पटना- कोटा एक्सप्रेस इन ट्रेनों का रूट रहेगा

 

डायवर्ट 12948 पटना -अहमदाबाद एक्सप्रेस 12926 अमृतसर -बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 12449 मंडगांव- चंडीगढ़ एक्सप्रेस आंशिक रद्द ट्रेन 59812 यमुना ब्रिज आगरा रतलाम पैसेंजर 14 फरवरी को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द 19020 देहरादून-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 54793 सवाई माधोपुर- मथुरा पैसेंजर 12059 कोटा -निजामुद्दीन एक्सप्रेस 59813 कोटा -यमुना ब्रिज पैसेंजर 59814 आगरा फोर्ट- कोटा पैसेंजर 12060 निजामुद्दीन- कोटा एक्सप्रेस 54794 मथुरा- सवाई माधोपुर पैसेंजर 19061 बांद्रा टर्मिनस- रामनगर एक्सप्रेस 13238 कोटा -पटना एक्सप्रेस 19019 बांद्रा टर्मिनस -देहरादून एक्सप्रेस 12471 बांद्रा टर्मिनस -श्री वैष्णो देवी माता कटरा एक्सप्रेस 12963 हजरत निजामुद्दीन -उदयपुर एक्सप्रेस 22918 हरिद्वार -बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 14 फरवरी आंशिक रद्द ट्रेनें… 69156 मथुरा- रतलाम मेमू 59806 बयाना- जयपुर पैसेंजर 59805 जयपुर -बयाना पैसेंजर 69155 रतलाम -मथुरा मेमू 59811 रतलाम आगरा फोर्ट पैसेंजर 14 फरवरी इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट 12264 निजामुद्दीन -पुणे एक्सप्रेस 12918 निजामुद्दीन -अहमदाबाद एक्सप्रेस 12952 नई दिल्ली- मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस 12954 हजरत निजामुद्दीन- मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस 15 फरवरी को 19020 देहरादून बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रद्द रहेगी