हिमाचल में 14 फरवरी को भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में कल यानि गुरुवार को मौसम खराब रहने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश में भारी बारिश और हिमपात हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने येलो अलर्ट जारी किया है. 14 फरवरी को प्रदेश भर में भारी बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है. हालांकि, 18 फरवरी तक हिमाचल में मौसम की मार देखने को मिलेगी.वहीं, बर्फबारी और बारिश को देखते हुए सूबे की तीन जिलों में विंटर स्कूलों में छुट्टियां 17 फरवरी तक बढ़ा दी गई हैं. अब मंडी, चंबा और कुल्लू के विंटर क्लोजिंग स्कूल 18 फरवरी को खुलेंगे. इससे पहले ये स्कूल आज 13 फरवरी को खुलने थे. वहीं, स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तिथि में इजाफा किया है. अब 15 फरवरी के बजाय 19 फरवरी से प्रैक्टिकल परिक्षाएं होंगी.बर्फबारी की वजह से प्रदेश की 300 से अधिक सड़कें बंद हैं. चंबा, लाहौल और कुल्लू-मंडी और शिमला जिले के ऊपरी क्षेत्र में कई ग्रामीण इलाके देश दुनिया से कटे हुए हैं. शिमला में बुधवार को न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है. यह अब तक सबसे अधिक न्यूनतम तापमान है. वहीं, मंडी के सुंदरनगर में 8.7 डिग्री, भुंतर में 8.5, धर्मशाला में 4.8, ऊना में 8.3, सोलन में 6.5, कांगड़ा में 9.0, मंडी में 7.2, केलांग में माइनस 7.0, कल्पा में माइनस 2.6 और मनाली में 2.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.