हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला 15 आईएएस और 4 एचसीएस के तबादले

ख़बरें अभी तक। हरियाणा सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के 15 आईएएस और 4 एचसीएस के तबादले कर दिए है। चुनाव आयोग के आदेशानुसार सरकार को एक जगह तीन साल पूरा कर चुके या 31 मई तक पूरा करने वाले अफसरों के तबादले व नियुक्तियां 28 फरवरी तक करनी हैं। इसके मद्देनजर ही सरकार ने मंगलवार देर रात सात जिलों के डीसी समेत 15 आईएएस व 4 एचसीएस बदल डाले।

आईएएस विनय सिंह हिसार डिवीजन के नए मंडलायुक्त होंगे। संजय जून को डीसी झज्जर लगाया गया है। वह सोनल गोयल को रिलीव करेंगे। सोनल गोयल अब फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी की एसीईओ होंगी। गुरुग्राम के डीसी विनय प्रताप अब सीएम सिटी करनाल के डीसी होंगे। वह आदित्य दहिया को रिलीव करेंगे।

वहीं जींद के डीसी अमित खत्री को डीसी गुरुग्राम लगाया गया है। आदित्य दहिया जींद के नए डीसी होंगे। नियुक्ति का इंतजार कर रहे आईएएस धीरेंद्र खड़गटा को फतेहाबाद का डीसी लगाया गया है। प्रियंका सोनी कैथल की डीसी होंगी। शालीन सोनीपत के डीसी होंगे। कुछ महीने पहले विवादों में घिरे शालीन को बड़ी जिम्मेदारी सरकार ने दी है।

विक्रम एडीसी महेंद्रगढ़, मोहम्मद इमरान रजा एडीसी फरीदाबाद, प्रशांत पवार एडीसी यमुनानगर, प्रीति एडीसी पानीपत, उत्तम सिंह एडीसी पंचकूला, राहुल हुड्डा एडीसी नूंह, एचसीएस गिरीश अरोड़ा प्रशासक मुख्यालय एचएसवीपी पंचकूला लगाए गए हैं। डीसी फतेहाबाद जयकिशन अभीर को एमडी हरियाणा मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन, वीना हुड्डा को आयुक्त नगर निगम पानीपत व गौरव कुमार को एसडीएम घरौंडा का जिम्मा सौंपा गया है।