सीएम के आश्वासन के बाद रेजिडेंट डॉक्टरों ने वापस ली हड़ताल

ख़बरें अभी तक। मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद रेज़िडेंट डॉक्टर्स ने वापस ली हड़ताल, फिलहाल मानी सीएम की बात, लेकिन भविष्य जो लेकर नही करेंगे वादा पूरा होने तक भरोसा।

मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद प्रदेश के रेज़िडेंट डॉक्टर्स ने हड़ताल वापस ले ली है। रेज़िडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के प्रधान डॉक्टर अजय जरियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद हड़ताल वापस ले ली गई है। स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक में उनकी मांगों पर चर्चा होगी और रेज़िडेंट की मांगें मुख्यता से उठाई जाएंगी। साथ ही अजय जरियाल ने कहा कि आगे की रणनीति बैठक के बाद तय की जाएगी।

हिमाचल में रेज़िडेंट डॉक्टर काफ़ी समय से अपनी बैंक गारंटी ख़त्म करने की मांग पर अड़े हैं। इसी को लेकर मंगलवार को शिमला और टांडा में डॉक्टर्स ने हड़ताल की और अपनी मांगों को मुख्यता से उठाया। अब मुख्यमंत्री के आश्वासन पर बेशक हड़ताल ख़त्म हो चुकी है, लेकिन साथ ही साथ एसोसिएशन ने ये भी कहा कि आगे की रणनीति स्वास्थ्य मंत्री से बैठक के बाद तय की जाएगी।