हिमाचल प्रदेश: फर्जी डिग्री बेचने वाले गिरोह का एक और सदस्य गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्रियां बनाकर बेचने वाले गिरोह का एक और सदस्य शिमला पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। आरोपी संजीव हमीरपुर के नदौन का रहने वाला है और एक कंपयुटर सेंटर का संचालक है। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को नदौन में गिरफ्तार किया और साथ ही कंप्यूटर सेंटर से बाहरी राज्यों के कई डिप्लोमा, डिग्रियां और जब्त कर कंप्यूटर सेंटर को सील कर दिया है।

कंप्यूटर सेंटर में युवाओं को बाहरी राज्य के कोर्स भी करवाए जाते थे। डीएसपी हेडक्वार्टर, शिमला प्रमोद शुक्ला ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में गिरोह का मास्टरमाइंड किसी ओर के होने की बात कही है। इस मामले में अभी तक पांच की गिरफ्तारी हो चुकी है। बता दें कि 10 जनवरी को पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया था। तीन को शिमला से गिरफ्तार किया था। आरोपियों के पास से एचपीयू की ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की तीन जाली डिग्रियां भी बरामद हुई हैं। खबर है कि एक डिग्री को 20 से 25 हजार रुपये में बेचा जाता था।