केजरीवाल की जंतर मंतर में रैली आज, कई विपक्षी नेता रहेंगे मौजूद

खबरें अभी तक। लोकसभा चुनाव की घड़ी नजदीक आती जा रही है, ऐसे में शियासी माहौल भी गरमाता जा रहा है. सत्ता पक्ष और विपक्ष हर तरह से लोगों को लुभाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. आपको बता दें कि लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी के विरुद्ध विपक्ष के नेता आज दिल्ली के जंतर-मंतर में एकत्रित होंगे. इस रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद यादव, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू शिरकत करेंगे आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने इस बात की जानकारी दी.

जब गोपाल राय से पूछा गया कि क्या इस रैली में राहुल गांधी भी शिरकत कर रहे हैं तो राय ने कहा कि हमने उन्हें निमंत्रण भेज दिया है. आपको याद दिला दें कि पिछले महिने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक महागठबंधन की रैली का आयोजन किया गया था. इस रैली में अरविंद कैजरीवल भी शामिल हुए थे. आम आदमी पार्टी ने उन सभी विपक्षी नेताओं को निमंत्रण भेजा है जो पिछले महीने तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष बनर्जी की ओर से आयोजित की गई बीजेपी विरोधी रैली में आए थे.