उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने जारी किया UTET परीक्षा का र‍िजल्‍ट

ख़बरें अभी तक। पिछले साल 2018 में 14 फरवरी को हुए उत्तराखंड बोर्ड ऑफ एजुकेशन (UBSE) का परिणाम UTET ने घोषित कर दिया है। अभियार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट http://ubse.uk.gov.in/pages/display/90-depboxal-exam–utet पर देख सकते है।

बता दें कि लम्बे समय से परीक्षार्थी इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। इस परीक्षा में पेपर I और पेपर II का आयोजन हुआ था और तकरीबन एक साल बाद दोनों पेपर्स का रिजल्‍ट जारी हो गया है। परिणाम देखने के लिए सबसे पहले अभियार्थीयों को वेबसाइट पर जाकर ओएमआर शीट नंबर दर्ज करना होगा। उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते ही परिणाम सामने आ जाएगा।

रिजल्ट के साथ ही मार्कशीट भी उम्‍मीदवारों को मिल जाएगी। स्‍क्रीन पर ऑनलाइन मार्कशीट देखने के बाद स्कोरकार्ड की हार्ड कॉपी घर भेजी जाएगी। UBSE के अनुसार UTET में सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 60% हैं, जबकि योग्यता अंक ओबीसी / पीडब्ल्यूडी / स्वतंत्रता सेनानियों / पूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए 50% है। SC/ ST उम्मीदवारों के लिए 40% अंक होने अनिवार्य हैं।