उत्तराखंड:अवैध शराब के कारोबार को सरकार दे रही संरक्षण, बोले पीसी तिवारी

ख़बरें अभी तक:जहरीली शराब उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में कई मौतों का कारण बन चुकी है। इस घटना ने सरकार और प्रशासन को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है। जहां विपक्ष लगातार सरकार पर आरोप लगा रहा है, वही परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पीसी तिवारी ने जहरीली शराब से हई मौतों का जिम्मेंदार सरकार को ठहराया। उन्होनें ये दावा किया है कि अवैध शराब का ये कारोबार सरकार के संरक्षण में ही चल रहा है।

सरकार पर आरोप लगाते हुए पीसी तिवारी ने कहा कि लोगों के मरने के बाद ही सरकार क्यों जाग रही है, इससे पहले शराब के अवैध करोबार की भनक शासन या प्रशासन को क्यों नहीं लगी। उन्होंने इन मौतों के पीछे सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों और अवैध शराब के कारोबार को संरक्षण देने के कारण ही आज प्रदेश में सैकड़ों लोग मर रहे हैं।बता दें कि भगवानपुर के गांव बालूपुर में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अबतक 37 लोगों की मौत हो चुकी है। कई लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जहां पर वे अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। जबकि उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के आंकड़ों की बात करें तो अबतक 130 से ज्यादा लोग जान गवां चुके हैं।