बसंत पंचमी को कौन-सी राशियों को मिलेगा फल, जानिए इस लेख में ..

खबरें अभी तक। बसंत पंचमी विद्या और बुद्धि की देवी सरस्वती का पर्व है। इसलिए माघ शुक्ल पक्ष पंचमी को सभी लोग अपने ज्ञान को बढ़ाने और बुद्धि प्राप्त करने के लिए मां सरस्वती का पूजन करते हैं। पंचमी का यह पर्व कलाकारों, गायक और संगीतकारों विद्यार्थियों द्वारा विशेष रूप से मनाया जाता है।

इस साल यह पर्व 10 फरवरी 2019 को मनाया जा रहा है।
प्रस्तुत है राशि अनुसार कुछ खास उपाय…
मेष-विद्या और बुद्धि के लिए श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमानजी की पूजा करें और उनके बांए पैर से सिंदूर लेकर तिलक करें।
वृष- इमली के 22 पत्ते लें और उनमें से 11 मां सरस्वती को चढ़ाएं और शेष पत्ते अपने पास रख लें। इस प्रयोग से हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी।
मिथुन- विद्या और बुद्धि के लिए भगवान गणेशजी को 21 दूर्वा चढ़ाएं।
कर्क- सफलता के लिए विद्या की देवी मां सरस्वती को आम के फूल (बोर) चढ़ाने चाहिए।
सिंह- इस वसंत पर्व पर सिंह राशि वालों को गायत्री मंत्र का जप करना चाहिए।
कन्या- किसी कन्या को किताबें और स्टेशनरी दान देनी चाहिए। इससे आप पर माता सरस्वती की विशेष कृपा होगी।
तुला- सरस्वतीजी की कृपा प्राप्त करने के लिए तुला राशि के जातक किसी ब्राह्मण कन्या को सफेद वस्त्र दान दें।
वृश्चिक- इस राशि के विद्यार्थी सफेद फूलों से मां सरस्वती की पूजा करें तो विशेष लाभ प्राप्त होगा।
धनु- धनु राशि के जातकों को सफलता के लिए देवी सरस्वती को सफेद चंदन चढ़ाना चाहिए।
मकर- सूर्योदय से पहले ब्राम्ही औषधि का सेवन करने से मकर राशि वालों को हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी।
कुंभ- मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए कुंभ राशि के विद्यार्थी सरस्वती पूजन कर कन्याओं को खीर का प्रसाद दें।
मीन- वसंत पंचमी पर्व पर विधारा या अपामार्ग की जड़ दाहिनी भूजा पर बांधने से इस राशि वाले हर क्षेत्र में सफल होंगे।