गुर्जर आंदोलन के चलते रेलवे ने किया खास इंतजाम,स्पेशल ट्रेन चलाने का लिया निर्णय

ख़बरें अभी तक। राजस्थान में चल रहे आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर आंदोलन रविवार को भी जारी है। आंदोलन के कारण रेल यात्रियों की भीड़ बड़ती जा रही है। गुर्जर समाज की मांग है कि उन्हें पांच प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। गुर्जर समाज के लोगों ने दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग बाधित कर रखा है। बता दें कि यात्रियों को परेशानि न हो इसके लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। इस विशेष ट्रेन का परिचालन 10 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक किया जाएगा।

ये स्पेशल ट्रेन बांद्रा से सवाई माधोरपुर के बीच चलेगी यह ट्रेन बांद्रा से शाम सवा आठ बजे चलेगी, साथ ही सवाई माधोरपुर में दोपहर 1:45 पर रवाना होगी। बता दें कि इस आंदोलन की वजह से 62 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। वहीं 10 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। आंदोलन में सबसे ज्यादा प्रभावित जगह  सवाई माधोपुर है यहां  पर करीब 500 आंदोलनकारी पटरियों पर प्रर्दशन कर रहे हैं।