जम्मू कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों मे मुठभेड़ जारी

ख़बरें अभी तक। कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। केल्लम गांव में छिपे दहशतगर्दों को सेना के जवानों ने चारों ओर से घेर रखा है। दोनों ओर से लगातार फायरिंग चल रही है। आतंकी इस गांव में कब घुसे, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

कुलगाम में आज सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया था। आतंकवादियों ने कुलगाम के सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड हमला किया था। हमले में एक जवान घायल हो गया था।

बता दें, मारे गए आतंकवादी की पहचान इरफान अहमद शेख के रूप में हुई थी। बताया जाता है कि इरफान पुलवामा के चकोरा क्षेत्र का रहने वाला था। सूत्रों के मुताबिक इरफान का लश्कर-ए-तैयबा से संबंध था और वे लश्कर के जिला कमांडर के रूप में जाना जाता था।