बुलंदशहर: जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद, शराब माफिया पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाई

ख़बरें अभी तक। सहारनपुर, कुशीनगर, रुड़की, हरिद्वार में ज़हरीली शराब से हुई दर्जनों मौतों के बाद बुलंदशहर आबकारी विभाग की भी नींद खुल गई है। बुलंदशहर पुलिस ने भी शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि कच्ची शराब के काले खेल का खुलासा करते हुए बीबीनगर के गांव धत्री में  बुलंदशहर पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब बनाने के बड़े काले कारोबार का राजफाश कर दिया है। आबकारी टीम ने एसडीएम स्याना की अगुवाई में 400 लीटर लहान और 10 लीटर देसी शराब बरामद की है, पुलिस ने कच्ची शराब बनाने के आरोप में दो महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि यहां लंबे समय से कच्ची शराब बनाई जा रही थी। सहारनपुर कुशीनगर और रुड़की में शराब के कहर के बाद आबकारी विभाग ने कठोर कार्रवाई की है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया शराब माफियाओं पर कार्रवाई लगातार की जा रही है। इसके लिए 7 टीमें बनाई गई है जो दिन रात कच्ची शराब बनाने वालों पर कार्रवाई कर रही है।