कोलकता पुलिस ने की CBI  के पूर्व निदेशक नागेश्वर राव के ठिकानों पर छापेमारी

ख़बरें अभी तक। कोलकाता पुलिस ने सीबीआई के पूर्व निदेशक नागेश्वर राव से जुड़ी कंपनियों पर छापा मारा है। राव के जिन ठिकानों पर पुलिस ने छापा मारा वह एक सेंट्रल कोलकाता में है और दूसरा सॉल्ट लेक में उनकी पत्नी एंजेला मर्केंटाइल्स प्राइवेट लिमिटेड है। नागेश्वर राव के दफ्तर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोलकाता पुलिस ने छापे में एक लैपटॉप और कुछ कागजात जब्त किए हैं।

माना जा रहा है कि पुलिस ने ये छापा CBI द्वारा कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पर मारे गए छापे के बदले में मारा है। इस बीच, राजीव कुमार शिलांग पहुंच गए हैं। शारदा घोटाले के सिलसिले में शनिवार को मेघालय की राजधानी में सीबीआई द्वारा उनसे पूछताछ की जाएगी. वहीं नागेश्वर राव ने इसे पूरे छापे को एक प्रोपेगेंडा करार दिया। इससे पहले 30 अक्टूबर 2018 को उन्होंने एक बयान जारी कर एंजेला मर्केंटाइल्स प्राइवेट लिमिटेड से कोई संबंध होने से इंकार किया था।