ओडिशा में टीडीपी नेताओं के हत्या में शामिल एक माओवादी गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक। ओडिशा के कोरापुट जिले के कोडिखाल गांव में एक माओवादी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि सितंबर 2018 में आंध्र प्रदेश में हुई टीडीपी के दो नेताओं की हत्या में उसका हाथ था। कोरापुट के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि माओवादी की पहचान दांबारू खिला के रूप में की गयी है। पुलिस ने आरोपी को उसके घर पर पकड़ा है। साथ ही आरोपी के पास दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।

पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछले साल 23 सितंबर को भाकपा माओवादी ने तेलुगू देशम पार्टी के अराकू विधानसभा क्षेत्र से विधायक किदरी सर्वेश्वर राव तथा तेदेपा के पूर्व विधायक सिवेरी सोमा को आंध्र प्रदेश के लिविटिपुट्टा में  जान से मार दिया था। पुलिस ने कहा कि खिला को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपा जाएगा जो  ने के जो इस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि जांच के दौरान ही एनआईए को तेदेपा के नेताओं की हत्या में खिला की कथित भूमिका की सूचना मिली थी। तब से उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था। पुलिस अन्य आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।