चुनावों से पहले हरियाणा में निकलेगी बंपर नौकरियां, फिलहाल इन पदों पर निकली नौकरी

ख़बरें अभी तक। हरियाणा सरकार  ने चुनावो से पहले नौकरियों का पिटारा खोलना शुरू कर दिया है. हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) जल्द ही अन्य विभागो में खाली पड़े पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ करने जा रहा है. फिलहाल HSSC संस्कृत विषय के लिए 778 TGT शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है.

इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी 2019 से प्रारंभ की जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2019 निर्धारित की गई है. योग्य उम्मीदवार इन रिक्त पदों के लिए HSSC की वेबसाइट hssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों के लिए योग्यता बीए/बाहरवीं/बी.एड/डिप्लोमा रखी गई है. 18 वर्ष से अधिक और 42 वर्ष से कम उम्र के आवेदक इन पदों के लिए आवदेन कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक इन पदों के लिए वेतन 44,900 से 1,42,400 रुपए के बीच होगा.
आवेदन के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी. इनमें मैट्रिक, कक्षा 12, ग्रेजुएशन या डिप्लोमा की स्कैन कॉपी. हरियाणा का मूल निवासी प्रमाण पत्र. फोटो की हस्ताक्षर की हुई दो कॉपी और आवेदक के हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी.