राजस्थान में गुर्जरों को 5% आरक्षण नहीं तो होगा आंदोलन, किरोड़ी सिंह बैंसला

ख़बरें अभी तक। राजस्थान के गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा है कि अगर सरकार गुर्जरों को 5 प्रतिशत आरक्षण नहीं देती है तो 8 फरवरी को गुर्जर आरक्षण आंदोलन फिर से शुरु होगा। अजमेर में मंगलवार को आयोजित गुर्जर समाज की बैठक में बैंसला ने मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

बैंसला ने कहा, हमें पांच प्रतिशत आरक्षण चाहिए, कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में इस बारे में वादा किया था और अब हम कांग्रेस सरकार से सरकारी दस्तावेज बन चुके घोषणा पत्र के वादे को पूरा करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को सवाई माधोपुर जिले के मलराना डूंगर में आयोजित बैठक में आंदोलन की आगे की रणनीति के बारे में फैसला किया जाएगा।