मनी लांड्रिंग मामला: ईडी आज करेगी रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ

खबरें अभी तक। कांग्रेस पार्टी की नई महासचिव प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा से आज पूछताछ कर सकती है। जानकारी के मुताबिक वाड्रा ईडी के दफ्तर में दोपहर बाद पंहुचेंगे। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि वाड्रा के करीबी मनोज अरोड़ा से ईडी को अहम जानकारी मिली है। बता दें कि मनोज अरोड़ा को 6 फरवरी तक जमानत मिली है।

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से रॉबर्ट वाड्रा को 16 फरवरी तक अंतरिम जमानत मिल है। उन्होंने भऱोसा जताय था कि छह फरवरी को वो ईडी के समक्ष पेश होंगे।  आपको बता दें कि ईडी ने लंदन के ब्रायंस्टन स्क्वायर में 19 लाख पाउंड की संपत्ति खरीदने को लेकर रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है।