पहली बार वोट करने जा रहे युवाओं पर मोदी का सियासी दाव ‘मेरा पहला वोट मोदी को’ अभियान हुआ शुरू

ख़बरे अभी तक: बीजेपी के चुनावी एजेंडे में अब एक और दाव जुड़ गया है। ‘पार्टी ‘मेरा पहला वोट मोदी को’ नाम से प्रचार अभियान से शुरू करने जा रही है। लखनऊ में ये अभियान आज से शुरु होगा। इसके तहत उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 25 वाहनों दोपहर दो बजे झंडी दिखाकर 1090 चौराहे से रवाना करेंगे। जिसके बाद इन वाहनों को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सभी 80 लोकसभा व 403 विधानसभा क्षेत्रों में ले जाएंगे। भाजपा अपने इस अभियान के तहत उन युवाओं को टारगेट करेगी जो पहली बार वोट देने जा रहे है।

पूरे एक महीने चलने वाले इस अभियान के तहत भाजयुमो कार्यकर्ता पूरे एक महीने तक शहरों और गांवों में नए बने युवा मतदाताओं से मिलकर उन्हें समझाएंगे कि नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाना क्यों जरूरी है। साथ ही उन्हें मोदी व योगी सरकार की विकास योजनाओं के बारे में बताएंगे। इस अभियान के दौरान भाजयुमो कार्यकर्ता कॉलेजों में भी जाएंगे और छात्र-छात्राओं से संपर्क कर उन्हें बीजेपी के पक्ष में वोट डालने के लिए प्रेरित करेंगे। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री व अभियान प्रमुख गोविन्द नारायण शुक्ल ने बताया कि ये वाहन सभी 80 लोकसभा क्षेत्र में चलेंगे। इन वाहनों का चलने का रोडमैप लोकसभा क्षेत्र के संयोजक और विधानसभा क्षेत्र के संयोजक तय करेंगे।