हरियाणा में होगी बारिश, सफेद चादर से ढक गया प्रदेश

ख़बरें अभी तक। पहाड़ों में हुई बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाके में असर दिखना शुरू हो चुका है. धुंध की वजह से पूरा हरियाणा सफेद चादर से ढ़क गया है. देर रात को नारनौल में रात का पारा 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो देश के मैदानी इलाकों में सबसे कम रहा. जबकि हिसार में पारा 5.0 डिग्री व करनाल में 6.2 डिग्री दर्ज किया गया.

मौसम विभाग कहना है कि दोपहर बाद बादल छाने की संभावना बन सकती है. वहीं छह और सात फरवरी को प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में बरसात हो सकती है. वहीं प्रदेश के कई इलाकों में ओले भी पड़ सकते हैं.

कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इस मौमस में बारिश होने से प्रदेश में करीब 30 लाख हेक्टेयर फसलों को लाभ हो सकता है. जबकि 10 फरवरी को फिर एक पश्चिम विक्षोभ असर दिखा सकता है. यही वजह है कि बरसात होने की संभावना ज्यादा है.