उत्तराखंड: तीन महीने 6 घंटे बंद रहेगा बद्रीनाथ हाईवे

ख़बरें अभी तक। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को ग्यारह फरवरी से साढ़े 3 महीने के लिए रोज़ 6 घंटे के लिए बंद रखने का आदेश दिए गए है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी चार धाम परियोजना को अगले साल तक पूरा होना है। स्थानीय प्रशासन और पीडब्ल्यू विभाग पर काम को पूरा करने का दबाव बना हुआ है। आपको बता दें कि चारधाम सड़क परियोजना के तहत कठोर पहाड़ी चट्टानों को कंट्रोल ब्लास्टिंग के ज़रिये तोड़ने के लिए हाईवे को रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक बंद रखा जाना है।

वहीं टिहरी डीएम ने पीडब्लूडी एनएच को कौडियाला से देवप्रयाग के मध्य हाईवे बंद रखने की अनुमति दे दी है। इस दौरान सुरक्षा के मजबूत इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। बदरीनाथ हाईवे कई स्थानों पर काफ़ी तंग रास्ता है और चारधाम सड़क परियोजना के तहत इसे कम से कम दो लेन का बनाए जाने के आदेश दिए है।  अगले साल सड़क के काम को पूरा किया जाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके चलते काम जोरो शोरो से चल रहा है।