वेस्ट इंडिज के कप्तान होल्डर तीसरे टेस्ट मैच से बाहर,ICC ने लगाया बैन

ख़बरें अभी तक। वेस्ट इंडिज के कप्तान जैसन  होलडर को  एक मैच से निलंबित कर लिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने धीमी ओवर गति का दोषी पाए जाने उन पर ये कारवाई की गई है। दरसल होल्डर को 14 महीने में दूसरी बार धीमे ओवर रेट के दोषी पाया गया है। कप्तान होल्डर के स्थान पर अब क्रैग ब्रैथवेट तीसरे टेस्ट में टीम के कप्तान होंगे।

तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 9 फरवरी को सेंट लुसिया में खेला जाएगा। बता दें कि वेस्ट वेस्टइंडीज ने एंटिगुआ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में रविवार को इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली थी। वेस्ट इंडीज की 2008/09 के बाद से इंग्लैंड के खिलाफ यह पहली सीरीज जीती है।