केदारनाथ में लगातार तीसरे दिन भी बर्फबारी जारी, ठंड के चलते स्कूल बंद

ख़बरें अभी तक: केदारनाथ में लगातार 3 तीन से बर्फबारी जारी है। धाम में करीब 11 फीट के करीब बर्फ जम चुकी है। केदारपुरी सहित पैदल मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से ठप हो चुकी है। मौसम के बिगड़े मिजाज से पुनर्निर्माण कार्य बंद पड़े हैं। केदारपुरी में पैदल मार्ग बर्फ से ढक चुके हैं, जिससे यहां रह रहे लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कतें हो रही हैं। बर्फबारी के कारण जनपद में गुप्तकाशी-कालीमठ-चौमासी मार्ग बंद पड़ा है, जिससे चौमासी, चिलौंड, जाल तल्ला, मल्ला के ग्रामीणों को मीलों पैदल चलना पड़ रहा है।

वहीं, कुंड-ऊखीमठ-मंडल-गोपेश्वर हाईवे भी दस दिन से बंद होने से ऊखीमठ सहित निकटवर्ती क्षेत्र के लोगों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए मीलों अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है। मुनस्यारी में मौसम खराब होने से शुक्रवार को हंसलिंग, राजरंभा, पंचाचूली, छिपलाकेदार, नाग्निधुरा, कालामुनि, बेटुलीधार आदि जगहों पर फिर से हिमपात हुआ। इसके चलते शनिवार को यहां शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित किया गया है। ठंड के चलते निजी विद्यालयों ने शनिवार के लिए अवकाश घोषित किया गया है।